ChhattisgarhKorba

सर्वमंगला रेल्वे ब्रिज के नीचे छुटे हुए पेंच का निर्माण कार्य हुआ शुरू,लोगों को आवाजाही में मिलेगी राहत

ओमकार यादव

Kb

A little step school for kids

सर्वमंगला रेल्वे ब्रिज के नीचे छुटे हुए पेंच का निर्माण कार्य हुआ शुरू,लोगों को आवाजाही में मिलेगी राहत

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा – सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर सर्वमंगला मंदिर के पीछे बने रेल्वे लाईन ब्रिज के नीचे छुटे हुए पेंच का काम शुरू हो गया है। आईं एन एन 24 न्यूज ने यहां गढ्डों की वजह से लोगो को हो रही समस्याओं को लेकर प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी। बरसात से पूर्व यहां सड़क निर्माण कर शुरू हो जाने से लोगो को काफी राहत मिलेगी। अभी यहां गढ्डों को पाट कर गिट्टी बिछाने का कार्य चल रहा है। अब यहां स्थाई सड़क बनाई जाएगी। आपको बता दें सर्वमंगला चौक से कनवेरी मार्ग तक टू लेन सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका था, रेल्वे लाईन बिछाने के दौरान यहां लगभग 50 मीटर का पेंच का काम बच गया था जो अब बनाया का रहा है। ओमकार यादव की खबर।