ChhattisgarhJanjgir Champa

समाज सेवा में अग्रणी  क्लब, लायंस क्लब के अध्यक्ष बने समाजसेवी राजेश पालीवाल

अध्यक्ष बनते ही, बधाई देने में लोगों का तांता लगा रहा...

जांजगीर चाम्पा -लायंस क्लब एक इंटरनेशनल क्लब है, लायंस क्लब एक आम हित या लक्ष्य से एकजुट लोगों का संघ है lसमाज सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब महती भूमिका निभा रहा है lक्लब माननीय सेवाओं के साथ ही शिक्षा चिकित्सा पर्यावरण सुरक्षा एवं सद्भावना समर्पण भाव से काम करता हैl विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी समाज सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब महती भूमिका निभा रहा है l  इस सेवाभावी एवं महत्वपूर्ण क्लब के अध्यक्ष  पद पर समाजसेवी राजेश पालीवाल को नियुक्त किया गया है l यहां यह बताना लाजिमी होगा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश पालीवाल समाज सेवा में अग्रणी सेवा के साथ वर्तमान में श्री धर्म सेवा समिति एवं श्री कृष्ण गौशाला समिति के अध्यक्ष भी हैं  l  कोरोनावायरस में जरूरतमंदों की सेवा करने में अग्रणी रहे  राजेश पालीवाल की  सेवाओं को सभी अच्छी तरीके से परिचित हैं जिसे आज भी याद किया जाता है l एक क्लब अध्यक्ष जीवन और पेशेवर कौशल दोनों का निर्माण करने का एक शानदार तरीका है, जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश पालीवाल खरा उतरेंगे l  अध्यक्ष बनने पर श्री धर्म सेवा समिति के सचिव पवन अग्रवाल, देवेश बसईवाल, प्रदीप गोयल, एल्डरमैन मनोज कालू अग्रवाल, अशोक शर्मा , नितिन अग्रवाल ,गोपाल गोयल, संजय भोपाल पुरिया , गोपाल दुबे ,गोपाल गोयल, सुरेश दीपानी, कमल बसईवाल, जेपी सोनी, योगेश अग्रवाल जी जी, ,योगेश अग्रवाल, पंकज चीनू अग्रवाल, बबली, हेमंत भोजासिया सहित  अनेक लोग बधाई देने में अग्रणी रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!