ChhattisgarhKorba

सचिवों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी एक सूत्री मांग को लेकर ब्लॉक स्तर पर दिया धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन

    Oplus_131072

*एक सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिव अनिश्चित कालीन हड़ताल पर*

कोरबा पाली/प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर 17,3,2025 के सफलता पश्चात दिनांक 18,3,2025से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर ब्लाक इकाई पाली सचिव संघ के द्वारा जनपद मुख्यालय धरना स्थल में अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में प्रदेश के समस्त सचिवों का शासकीयकरण सरकार बनने के 100 दिन के अंदर सचिवों को शासकीयकरण की सौगात दी जाएगी। क्योंकि आज सरकार का कार्यकाल लगभग 14 महीने हो गए हैं और वर्ष 2025 -26 का बजट भी आ चुका है वर्तमान बजट से प्रदेश के सचिवों को बहुत उम्मीदें अपने शासकीय कारण को लेकर थी ।पूर्व में 7,7 2024 को इंदोर स्टेडियम रायपुर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विजय शर्मा जी प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी घोषणा पत्र के निर्माता एवं संयोजक सांसद विजय बघेल एवं प्रदेश के 10659 साथियों के समक्ष मा, मुख्यमंत्री जी के द्वारा मोदी जी की गारंटी में जो शामिल शासकीय करण की बात कही गई है। उसके संबंध में कमेटी गठित की गई। एवं कमेटी को निर्देशित किया गया कि एक माह पश्चात कमेटी अपना रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करेगी तत्पश्चात शीघ्र आप लोग की शासकीयकरण की सौगात आप लोगों को मिलेगी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लगभग 14 महीने का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात भी मोदी की गारंटी में शासकीयकरण 100 दिन के अंदर दिए जाने की बात प्रमुखता से शामिल किया गया था। क्योंकि आज मुख्य मांग शासकीयकरण है और आज हमारा बजट में भी शासकीकरण की बात के संबंध में किसी प्रकार का बजट का प्रावधान नहीं किया गया है इससे आक्रोशित होकर प्रदेश भर के सचिव साथीगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर 18 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं आम जनता के कार्य न होने की स्थिति में इसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। जब तक हमारी एक सूत्री मांग शासकीयकरण नहीं पूरी होगी तब तक हम लोग हड़ताल काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन करेंगे।

Oplus_131072

Related Articles