Chhattisgarh
संभाग के सबसे बड़े सब्जी मंडी मे अव्यवस्थाओं का अंबार , चंहु ओर गंदगी बदबू का आलम .. जिम्मेदार आखिर ???
जगदलपुर inn24 रविंद्र दास_बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर के सबसे बड़े सब्जी मंडी संजय मार्केट में विगत कई दिनों से थोक फल मार्केट के पास सड़क पर बह रहे गन्दे पानी से कीचड़ और आसपास के गंदगी के बदबू से व्यापारी एवं सब्जी बाजार में रोजाना हजारों की संख्या में नगर सहित आसपास के गांव से आने वाले व्यापारी एवं ग्राहक बाजार में पसरे गन्दगी और पार्किंग अव्यवस्था जैसे अन्य परेशानी से ग्रसित हैं।
इस विषय पर आसपास के कुछ व्यापारियों से किए गए चर्चा के दौरान कहना है कि कई बार इस परेशानी एवं अव्यवस्था के विषय में जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम अधिकारियों को शिकायत किए जाने पर भी इन परेशानियों से निजात दिलाने कोई उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा है,
जिससे कोई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी हमारा समस्या का सुध लेने वाला कोई नहीं है और इसी गंदगी और बीमारियों के बीच हमारे रोजाना का जीवन यापन हो रहा है, जोकि हमारी एक बड़ी समस्या है।
इस विषय पर जगदलपुर नगर निगम में नव पदस्थ आयुक्त निर्भय साहू से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि हमने संजय मार्केट सब्जी मंडी का निरीक्षण किया है ,