AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में डॉ महंत ने जन्मदिन पर सपरिवार की पूजा अर्चना…

हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए शीघ्र बनेगा छायादार शेड... डां महंत

Lआज क्षेत्रीय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने अपने जन्म दिवस पर क्षेत्र के मंदिरों में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया । इसी तारतम्य डा महंत ने सक्ती के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में सपरिवार पहुंचकर पूजा अर्चना व आरती किया ।इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव ने उन्हें वस्त्र भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य कामना किया तो वहीं मंदिर के संरक्षक अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने उनके सुखी और समृद्धशाली जीवन की कामना करते हुए मंदिर परिवार से हमेशा की तरह प्रेम स्नेह बनाए रखने की कामना करते हुए मंदिर के प्रख्यात की महाआरती की जानकारी दिया तब डा महंत ने महाआरती में शामिल श्रद्धालुओं के लिए छायादार शेड की जरूरत महसूस करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल को अविलंब छायादार शेड बनाने हेतु निर्देश दिया तब उनके सहृदयता के लिए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के कोंडके मौर्य, महेंद्र गबेल, पप्पू खर्रा, सोनू देवांगन, घनश्याम साहू आदि ने साधुवाद व्यक्त किया। इन पलों में मीडिया के साथ विभिन्न स्थानों से पधारे महंत समर्थकों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *