श्री सत्य सांई सेवा समिति जगदलपुर द्वारा दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)श्री सत्य साई सेवा संगठन, छत्तीसगढ़ द्वारा भगवान श्री सत्य साई बाबा के 98वें जन्मदिन के पावन अवसर पर श्री सत्य साई सेवा समिति, जगदलपुर द्वारा दिनांक 20/11/2023 से 21/11/2023 तक दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस पावन अवसर पर जगदलपुर समिति के युवाओं द्वारा रक्तदान किया। भगवान रक्तदाता युवाओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। इस पावन कार्य में रक्त बैंक के समस्त कर्मचारी एवं डॉक्टर्स अपना सहयोग दे रहे हैं , इस मौके पर रीजनल प्रमुख के. एस. रमैया जिलाध्यक्ष संजय वैष्णव समिति संयोजक डी.रमलू राव सेवा प्रभारी कुणाल सूर्यवंशी पूर्व समिति संयोजक मुकेश रायकवार जिला आईटीआई प्रमुख विजय साई बी. नागेश बी.संतोष आदि समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे !