AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
श्याम कीर्तन में रमेगा कटघोरा,निकली जायेगी भव्य निशान यात्रा,आकर्षण के अनेक केंद्र होंगे,देखे पूरी ख़बर….
कटघोरा अग्रसेन भवन कटघोरा में श्याम महोत्सव का भव्य व शानदार आयोजन किया जाना है,जो कि 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक तीन दिवसीय होगा ।
15 दिसंबर को 02 बजे श्याम सखी मण्डल द्वारा भव्य श्याम पाठ का आयोजन किया गया है जिसमे आमंत्रित पाठ वाचक अर्चना अग्रवाल होगी एवं सायं 6 बजे से श्याम नाम की मेहंदी रखी गई है।
16 दिसंबर को श्याम बाबा कटघोरा की नगरी पहुँचेंगे प्रात 11 बजे बाबा का भव्य स्वागत कटघोरा में किया जाएगा। 03 बजे से बाबा का विशाल निशान पदयात्रा का आयोजन किया गया है जो माँ महागौरी मंदिर से अग्रसेन भवन कटघोरा तक रहेगा जिसमे मुख्य आकर्षण स्वयं बाबा रहेंगे, बाबा का विशाल रथ नीले घोड़े के साथ, सभी प्रेमियों के लिए समिति द्वारा खाटू श्यामजी से निशान मँगवाया गया है।