Chhattisgarh

शिक्षक दिवस के उपलक्ष में एक शिक्षक ने किया सभी शिक्षकों का सम्मान- शिक्षक,,बलदाऊ यादव।

बिलासपुर छत्तीसगढ़- शिक्षक दिवस के इस महान पर्व पर  एक शिक्षक ने सभी शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कुछ पंक्तियों में पिरोया मंगला निवासी श्री बलदाऊ यादव जी जो स्वयं एक शिक्षक है जिन्होंने शिक्षा से देश में क्या बदलाव आ सकता है तथा लोगों के प्रति सोच को व्यक्त किया है इनके निम्न पंक्तियों पर ध्यान फरमाइएगा।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं (पूरे राष्ट्र के) को मेरा सादर नमन !
अपनी एक रचना जारी कर रहा हूँ, आप सभी बुद्धिजीवीयो मेंरा गलती सुधारलेंगे,

“शिक्षक” शिक्षिकाओ”
① शिक्षक आप महान हैं।
ज्ञान के मिशाल हैं,
औरों के लिए इन्सान
बच्चों का भगवान है।
शिक्षक आप महान है।
② आप नौकर नही सरकार के
“हैं चमक उसकी ताज के,
” आप आन-बान-शान है,
शिक्षक आप वतन की जान हैं,
शिक्षक आप महान है।

(3) एक शहर की क्या बात करु
आप पूरी दुनिया बदल सकते हैं घर-घर में बच्चे-बच्चे को,
ज्ञानी, ध्यानी, बना सकते है
आपसे दुनिया की आबरू
आपसे दुनिया के रंगत
आपके बिना, ये दुनिया श्मशान है,
शिक्षक आप महान है।
(4) खुद को पहचान के,
मंजिल अपनी जान के
आइये चलें, अपनी राह में,
कुछ कर गुजरने की चाह में,
शिक्षक तो शिक्षक है,
हालांकि हम कुछ लोग, अपनी ताकत से अंजान हैं।
।। शिक्षक आप महान है।।

रचनाकार
एक शिक्षक
“बलदाऊ यादव”
बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *