शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का गंगदेई स्कूल मे किया गया सम्मान, प्रथम शिक्षक होती है मां – रीना जायसवाल
सतपाल सिंह
महान शिक्षविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म जयंती अर्थात शिक्षक दिवस के अवसर पर गंगदेई स्कूल मे शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया था जहाँ सेवा निर्वित शिक्षको का जिला पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल के द्वारा शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं अतिथि स्वागत पश्चात सेवानिवृत शिक्षकों ने उद्बबोधन मे अपने अनुभव एवं विचार व्यक्त किए जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल जी द्वारा अपने वक्तव्य मे कहा गया शिक्षक न केवल ज्ञान के स्रोत होते हैं, बल्कि वे विद्यार्थियों के मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत भी होते हैं शिक्षक का विद्यार्थी का भविष्य निर्माण करने मे महत्वपूर्ण योगदान रहता है एवं किसी भी व्यक्ति का प्रथम शिक्षक उसकी मां होती है । उक्त कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष अजय जायसवाल जी भी संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चों का बेहतर भविष्य बना सकता है इस अवसर पर जनपद सदस्य दामोदर राठौर, स्कूल के प्राचार्य महेंद्र कश्यप,ग्राम सरपंच, शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह कँवर , निर्मल दास महंत,हरी दास, कमलेश प्रजापति, प्रेम कंवर, शिक्षिका कैवर्त मैडम, अहीर सर सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, समस्त ग्राम वासी, पालक,स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।