Chhattisgarhछत्तीसगढ

शा. उ. मा. वि. बंदोरा के आई टी और रिटेल के छात्रों ने किया 10 दिवसीय इंटर्नशिप

जिला रिपोर्टर सक्ती - उदय मधुकर

सक्ती  : शा. उ. मा. वि. बंदोरा में नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित व्यावसायिक ट्रेड आईटी और रिटेल में अध्यनरत कक्षा 12वीं एवं 11वीं के छात्रों को 10 दिवसीय इंटर्नशिप कराया गया इंटर्नशिप का उद्देश्य विद्यार्थियों को आई टी (कंप्यूटर) और रिटेल (मार्केटिंग) के क्षेत्र में प्रायोगिक ज्ञान और कौशल तथा कार्य प्रणाली को बेहतर ढंग से समझने का अवसर प्रदान करना है । यह इंटर्नशिप अपने क्षेत्र के चॉइस सेंटर कंप्यूटर सेंटर और मालखरौदा के शॉपिंग मॉल में कराया गया जहां बच्चों ने कंप्यूटर में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन संबंधी कार्य और शॉपिंग मॉल में बिलिंग और मार्केट से संबंधित गुण को सीखे |

आईटी और रिटेल ट्रेड के व्यवसायिक प्रशिक्षण किसन चंद्राकार और पंकज शर्मा ने बताया इस इंटर्नशिप में 11वीं और 12वीं कक्षा के 75 विद्यार्थी शामिल है जिसमें आईटी के 37 विद्यार्थी और रिटेल के 38 विद्यार्थी हैं | इंटर्नशिप के पश्चात विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया | विद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर पटेल, प्रशिक्षक किसन चंद्राकार, रिटेल के प्रशिक्षक पंकज शर्मा और ट्रेनिंग पार्टनर इंडस की मार्गदर्शन में आईटी और रिटेल के छात्रों को सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान के लिए समय-समय पर औद्योगिक भ्रमण , अतिथि व्याख्यान , ऑन जॉब ट्रेनिंग और इंटर्नशिप कराया गया और साथ ही पूरे वर्ष इसी तरह से बच्चों के कौशल के विकास के लिए अलग-अलग कार्य कराया जाता है जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बड़े और नए कौशल का विकास हो सके जिससे वह अपने जीवन में एक अच्छे व्यक्तित्व का विकास कर सके |

Related Articles