Chhattisgarh

शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने एवम धोखाधड़ी करने का आरोप में फरसगांव पुलिश ने 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

➤ थाना फरसगांव पुलिस द्वारा शासकीय कार्य में बाधा, धोखाधड़ी करने का प्रयास, करने वाले 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार

> आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया को धमका कर लगातार 02 लाख रूपये की मांग की गयी थी।

> डरी सहमी प्रार्थिया को मिला शासन-प्रशासन का साथ

➤ थाना फरसगांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया अधीक्षिका कस्तुरबा गांधी अवासीय विद्यालय बोरगांव ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 05.03.2025 से 10.03.2025 तक लगातार आदित्य मण्डल, अभय मण्डल, राजा बेपारी, अमित मण्डल, श्रीमति ज्योति डे सभी एक साथ मिल प्रार्थिया एवं उसके पति को डरा धमका कर व्यवहार ठीक नही है विडियो वायरल करके नौकरी खा देंगें कि धमकी देकर 02 लाख रूपये लगेगा कहकर धमकाया जा रहा है तथा दिनांक 06.03.2025 को प्रार्थिया के पति रघुराम मण्डावी को करीबन 08.00 बजे रात को पोस्ट ऑफिस के बगल लैम्स के बगल के सामने किसी को बिना बताये अकेले आना कहकर बुलाये और जाने पर 02 लाख रूपये दिये बगैर नही छोडुंगा मंगलवार दिन तक समय देता हूँ मांग पुरी नही होने पर प्रार्थिया का नौकरी खा जाउंगा कहकर लगातार धमकी दिया जा रहा है। प्रतिबंधित क्षेत्र कस्तुरबा बालिका छात्रावास में अभय मण्डल के द्वारा बिना अनुमति के घुस कर लगातार परेशान किया जा रहा कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध कमांक 31/2025 धारा 308 (2), 332 (ग), 221,191 (2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से) के द्वारा सख्त कार्यवाही के आदेश से एडिशनल एसपी श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव श्री अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में आरोपी 01. अभय मण्डल पिता जीवन मण्डल उम्र 26 वर्ष 02. आदित्य मण्डल पिता गौतम मण्डल उम्र 20 वर्ष 03 राजा बेपारी पिता स्व. अशोक बेपारी उम्र 26 वर्ष 04 अमित मण्डल पिता सपन मण्डल उम्र 32 वर्ष 05 श्रीमति ज्योति डे पति स्व. राम प्रसाद डे उम्र 39 वर्ष सभी निवासी बोरगांव थाना फरसगांव के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 12.03.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे, सउनि. सुरेन्द्र बघेल, सउनि पिताम्बर कठार, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, म.प्र.आर बीना मण्डावी, आरक्षक अजय मरकाम की उल्लखनाय भूमिका रहा है।

Related Articles