शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर द्वारा बी ए, बी एस सी भाग 1 2 3 के पुर्नमूल्याकंन के नतीजे घोषित..
जगदलपुर, inn24 ( रविंद्र दास)बी.ए., बी.एस.सी., भाग-01,02,03, के पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित किया जाता है, तथा पूरक परीक्षा 2024 के लिए जारी समय-सारिणी अनुसार परीक्षा दिनांक 18.09.2024 से दिनांक 25.09.2024 तक आयोजित होगी।
(01) शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर जगदलपुर द्वारा बी.ए., बी.एस.सी., भाग-01,02,03, के पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित किया जाता है। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.smkvbastar.ac.in में उपलब्ध है।
(02) विश्वविद्यालयीन पूरक परीक्षा 2024 सत्र 2023-24 की परीक्षा दिनांक 18 सितम्बर से दिनांक 25 सितम्बर तक आयोजित होगी। तत्संबंध में समय-सारिणी दिनांक 02.09.2024 को जारी किया गया है। परीक्षा का समय पूर्वान्ह 10.30 से अपरान्ह 01.30 तक निर्धारित की गई है। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु समय-सारिणी एवं प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.smkvbastar.ac.in में उपलब्ध है।
टीप :- पुनर्मूल्यांकन परिणाम पश्चात् पूरक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने हेतु पात्र परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल www.smkvbastar.ac.in में दिनांक 03.09.2024 से दिनांक 04.09.2024 तक ऑनलाईन आवेदन कर आवश्यक दस्तावेज की स्कैन्ड कापी अपलोड कर सकेंगे। ऑनलाईन परीक्षा आवेदन की हार्डकापी के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित महाविद्यालयों में ऑनलाईन वेरीफाई कराकर जमा करेंगे। ऑनलाईन परीक्षा आवेदन की हार्डकापी के साथ आवश्यक दस्तावेज सहित परीक्षार्थियों की सत्यापित सूची एवं अशेष प्रमांण पत्र के साथ महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि 05.09.2024 तक निर्धारित किया गया है। उक्त जानकारी (डॉं. विनोद कुमार सोनी )
सह. प्राध्यापक अध्ययनशाला, (शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर जगदलपुर)
एवं जनसंर्पक अधिकारी (पी.आर.ओ.) द्वारा प्रेस नोट में दी गई!