Chhattisgarh

शहर में राम नवमी एवं रमजान पर्व के मद्देनजर बस्तर पुलिस द्वारा पैदल फ्लैग मार्च

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में राम नवमी एवं रमजान पर्व के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने के उद्देश्य से शहर में बस्तर पुलिस द्वारा पैदल फ्लेग मार्च निकाला गया है। जिसमें अति0 पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक  उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली  सुरेश कुमार जागड़ें, थाना प्रभारी बोधघाट  लीलाधर राठौर एवं थाना प्रभारी परपा  दिलबाग सिंह के नेतृत्व में आज तीनों थाना क्षेत्रों में पैदल फ्लेग मार्च निकाला गया। जिसमें करीबन 200 जवानों ने आर्म्स एम्युनेशन के साथ हिस्सा लिया और पैदल फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ होकर संदेहास्पद जगहों तथा मंदिर, मस्जिदों एवं आसपास के भीड़भाड़ वाले स्थलों में पैदल मार्च कर, समाप्त हुआ। पैदल फ्लैग मार्च का उद्देश्य असमाजिक तत्वों में कानुन का भय एवं आमजनों में कानुन के प्रति विश्वास सुदृढ करना है।
बस्तर पुलिस, समस्त जनता को राम नवमी एवं रमजान पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅ देते हुये त्योहारों में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील एवं आग्रह करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *