रायपुर inn24 ( रविंद्र दास) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरिमामय उपस्तिथि में छत्तीसगढ़ प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपमुख्यमंत्री अरुण साव , विजय शर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बस्तर जिले के सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए ,इस दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह ,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल योगी आदित्यनाथ, हेमंता विश्वा एवं विभिन्न प्रदेश के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे, इस बीच मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्रीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन द्वारा दिलाई गई,
इस शपथ ग्रहण समारोह में दिलचस्प वाक्या हुआ अचानक प्रधानमंत्री टेबल को सरका कर आगे कर दिए ,प्रधानमंत्री ने माईक की टेबल को राज्यपाल के सम्मुख किया ,और यह संदेश दिया कि राज्यपाल के मुख्य अतिथि में यह कार्यक्रम की गरिमा है ,राज्यपाल द्वारा शपथ दिलाई जानी है अतः मुख्य आसंदी के सम्मुख टेबल रखा जाए, प्रधानमंत्री ने उनकी गरिमा को यथोचित स्थान प्रदान किया, यही कारण की पूरी देश दुनिया उनकी सज्जनता सरलता और कर्मठता की दीवानी है ,छोटी-छोटी बातों पर गौर करना,यही पूरी दुनिया में उन्हें अलग राजनेता की पहचान दिलाता है,जब उन्होंने टेबल सरकाई तो वहां नेताओं में हड़बड़ी मच गई सुरक्षा कर्मी भी हड़बड़ा कर इधर-उधर देखने लगे और सभी ने अंत में प्रधानमंत्री के इस कार्य को ताली बजाकर अभिनंदन किया!