जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)जिला प्रशासन बस्तर द्वारा शहर के दो व्यस्तम मार्गों(चाँदनी चौंक से सर्किट हाउस/एसबीआई)को वनवे करने पर स्थानीय व्यापारियों ने अपर कलेक्टर और बस्तर चैम्बर को ज्ञापन सौंपते हुए इस वनवे को खत्म करने की मांग रखी है,उक्त मांग का समर्थन बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने किया है….जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा,बस्तर जिला प्रशासन द्वारा शहर के दो व्यस्तम मार्गो को वनवे करना एकतरफा फैसला लग रहा है वनवे करने से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा न ही किसी जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई और न ही स्थानीय व्यापारियो को इसकी जानकारी दी गई थी.. जिला प्रशासन द्वारा इसकी जानकारी कुछ ही व्यापारियो की दी गई थी,जो कि बिल्कुल भी विधिसम्मत फैसला नही है..साथ ही श्री मौर्य ने कहा शहर में बढ़ती आबादी को देखते हुए किसी भी मार्ग को वनवे करना गलत है..जिला प्रशासन द्वारा लिए गए वनवे के निर्णय से स्थानीय व्यापारियो के धंधो पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है साथ ही आम जनता को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जो कि जनभावनाओं के अनुकूल नही है..मेरी बस्तर जिला प्रशासन से अपील है कि स्थानीय व्यापारियो के कारोबार को देखते हुए व जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस वनवे को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए ..