वैशाली नगर की महिलाओं ने अवैध कब्जा हटाने सहित कई मांगों को लेकर प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
सतपाल सिंह
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत पुनर्वास ग्राम वैशाली नगर की सिद्धि विनायक महिला स्व. सहायता समूह द्वारा आज सोमवार को वैशाली नगर में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु कुसमुंडा प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए निम्न बिंदुओं के समाधान हेतु आवेदन किया है।
जिसमें उन्होंने क्रमवार बताया कि 1) उनके ग्राम वैशाली नगर में पुनर्वास हेतु सन् 1995- 96 में भूखण्ड आबंटित किया गया लेकिन आज तक अधिकार पत्र नहीं दिया गया है शीघ्र ही अधिकार पत्र दिया जाय। 2. बसाहट क्षेत्र का सीमांकन कराया जाए। 3. बसाहट क्षेत्र में सभी ग्रामवासियों के लिये मंगल भवन एवं सांस्कृतिक भवन का निर्माण कराया जाय। 4. बसावट ग्राम वैशाली नगर बाजार स्थल को कब्जा भुक्त कर सुव्यवस्थित किया जाए। 5. तालाब के पास गौरा गौरी पूजन हेतु चबूतरा एवं शेड निर्माण कराया जाय। 6. पंचायत भवन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अहाता निर्माण कराया जाए।