वेतन विसंगति, पूर्व सेवा गणना कर क्रमोन्नति वेतन व पुरानी पेंशन, एरियर्स, डीए आदि मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
राजू सैनी की खबर
वेतन विसंगति, पूर्व सेवा गणना कर क्रमोन्नति वेतन व पुरानी पेंशन, एरियर्स, डीए आदि मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन..
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा आयोजित ज्ञापन कार्यक्रम में विकासखंड कटघोरा में जिला पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद पांडेय के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक संयोजक जयप्रकाश झा के नेतृत्व में, वेतन विसंगति दूर करने, पूर्व सेवा गणना कर क्रमोन्नति वेतन व पुरानी पेंशन, एरियर्स सहित डीए आदि मांगों के लिए अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा को ज्ञापन दिया गया। जिसमें ब्लॉक संयोजक नंद कुमार साहू,शंकर लाल भार्गव,शिव साहू, बिना महंत राम कुंवर कंवर , वर्षा शर्मा, माया छत्री,मोहम्मद मेराज , पुनि साहू, नंदकिशोर कंवर, शिवधन साहू,गुलाब सिंह कंवर,घनश्याम नेटी, प्रबल कुमार तिवारी,तारकेश्वर कंवर, भवानी गोपाल, लक्ष्मी चरण कोसले, नवल कुमार जोशी, महेंद्र कुमार यादव,लोचन आर्मो,धीरेंद्र कुमार प्रजापति, बोधराम कंवर, हरिशंकर पाटले, अनिल भटपहरे ,महेंद्र राठौर, महेंद्र निषाद ,ललित पटेल ,उमाशंकर यादव, नंदकुमार पटेल, विमल चंद्रवंशी, अश्वनी कुमार जायसवाल, संतोष मिश्रा ,आदि उपस्थित थे। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा के द्वारा तत्काल ज्ञापन को आगे भेजने की कारवाही की गई। इस अवसर पर विकास खंड में उपस्थित सभी शिक्षकों का ब्लॉक संयोजक जयप्रकाश झा ने आभार व्यक्त किया गया।