Chhattisgarh
वीएल कांथा राव को केंद्रीय कोयला सचिव का अतिरिक्त प्रभार, कोयला मंत्रालय ने जारी किया आदेश
अर्जुन मुखर्जी
वीएल कांथा राव को केंद्रीय कोयला सचिव का अतिरिक्त प्रभार, कोयला मंत्रालय ने जारी किया आदेश..
भारत केबिनेट मंत्रालय के न्युक्ति समिति के द्वारा सक्षम अधिकारियों के स्वीकृति उपरांत वी एल कांथा राव (मध्यप्रदेश आई ए एस केडर 1992) को उनके वर्तमान दायित्व के अतिरिक्त कोयला खनन मंत्रालय में तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सचिव पद पर नियुक्ति प्रदान की गई। यह आदेश मनोज कुमार द्वेवेदी सचिव नियुक्ति समिति केबिनेट व स्थापना अधिकारी के द्वारा जारी की गई। श्री राव किसी अन्य अधिकारी के नियमित नियुक्ति अथवा पदस्थापना होने तक इस पद पर बने रहेंगे। यह आदेश 1 सितंबर, 2024 को एसीसी ने जारी कर दिया है। श्री राव वर्तमान में केंद्रीय खान सचिव के पद पद कार्यरत हैं।