
जगदलपुर । विष्णु देव सरकार के तुगलकी फरमान के विरोध में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस प्रवक्ता जावेद खान ने किया है कड़ा विरोध । उन्होंने कहा , यह जारी आदेश छत्तीसगढ़ के पत्रकार बंधुओं पर लगा एक तरह का अघोषित आपातकाल है,अब पत्रकारों को अस्पतालों का निरीक्षण, मरीजों से संवाद और अपने विवेक से लिखने बोलने की इजाज़त नहीं, अस्पताल प्रबंधन जो बोलेगा वही लिख पाएंगे पत्रकार, अस्पताल प्रबंधन जो दिखाना चाहेगा वही देख पाएंगे पत्रकार!
56 इंच की छाती वाले अब छत्तीसगढ़ के निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारों से भी खौफजदा होने लगे ।
जावेद खान ने कहा मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी इस लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोंटने लाए गए, तुगलकी फरमान का भरसक विरोध करते हैं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से मांग करते हैं कि तत्काल इस आदेश को निरस्त कर पत्रकारों पर लगाए जा रहे अघोषित आपातकाल को हटाएं।