Chhattisgarh

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज कोरबा में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

सतपाल सिंह

Kbरक्तदान एक वरदान

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज कोरबा में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

A little step school for kids

 

विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर 14 जून, 2025 को सुबह 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक 100 बेड मेडिकल कॉलेज कोरबा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें। स्वैच्छिक रूप से आप सभी रक्तदान कर सकते हैं। प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती। बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है। कोई भी युवा जिसने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो और पूर्ण रूप से स्वस्थ हो वह रक्तदान कर सकता है। इसलिए सोचे नही और रक्तदान में हिस्सा लिकर पुण्य की भागी बने……🙏🏻

100 बेड सरकारी ब्लड बैंक में रक्तदान करने का फायदा यह है कि जब भी आपको या आपके किसी अपने को ब्लड की जरुरत पड़ेगी तो आपको रक्त जांच में लगने वाला शुल्क जो प्राइवेट ब्लड बैंक में 1450 या 1550 लेते है वो सरकारी योजना आयुष्मान के द्वारा 100 बेड के ब्लड बैंक में पूरा निःशुल्क रूप से मिलेगा।

आइए जरूरतमंद के लिए अपना रक्तदान करे और किसी की चेहरे में मुस्कान लाए।

 

रक्तदान करे, जीवनदान करे।

 

7987905161

9827952504