विधायक जैन बने गायक, गाया बॉबी का गीत तो झूम उठे श्रोता.
बस्तर म्युजिकल ग्रुप के कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन

जगदलपुर inn24 (रविन्द्र दास) संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन आमतौर पर सभी निमंत्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जाने जाते हैं लेकिन शनिवार की रात उनकी एक अन्य खूबी से लोग वाकिफ हुए। जब मैत्री संघ के मंच से वे फिल्म बॉबी का मशहूर गीत गाने लगे तो मौजूद श्रोताओं की खुशी का ठिकाना न रहा।
अपने विधायक जैन की सादगी के मुरीद लोग इस एतिहासिक पल को मोबाइल में कैद करने से नहीं चूके। फिल्म बॉबी के प्रसिद्ध गीत ‘मैं शायर तो नहीं’ को जिस खूबी से उन्होने गाया उसने मैत्री संघ में मौजूद प्रत्येक श्रोता को उनका प्रशंसक बना लिया और वे भी झूमने लगे। यहां बस्तर म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा एक शाम ऋषि कपूर के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इससे पहले होटल आकांक्षा में भी उन्होने एक गीत गाकर उपस्थित जनों को अपनी गायकी का मुरीद बना लिया था। कार्यक्रमों के दौरान श्री जैन के साथ आयोजन समितियों के पदाधिकारी- सदस्य, राजेश राय, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, कमलेश पाठक, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।