AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

विकासखंड डभरा के किरारी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में 12 जुलाई 2024 से जिले के मालखरौदा विकासखंड से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल किरारी में भी जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे से 59 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया वहीं शेष 7 आवेदनों का भी जल्द से जल्द निराकरण किये जाने की बात कही गई है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण किए जाने पर ध्यान केंद्रित के करने के निर्देश दिए। इस मौके पर शिविर स्थल में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनहितकारी योजनाओं की बारी-बारी से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके पूर्व जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित करने के साथ हुई। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन, गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा पौधों का वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण और कृषि विभाग द्वारा बीज, कीटनाशक दवा का भी वितरण किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने कहा यह जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आमजन के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है इससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ लें व अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन विभिन्न चिन्हांकित ग्रामों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का लक्ष्य आमजन की सेवा करते हुवे सुशासन की स्थापना करना है। श्रीमती जूदेव ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खुशवंत चंद्रा ने इस मौके पर क्षेत्रीय समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया तथा शिविर में आमजन से प्राप्त आवेदनों का तेजी से निराकारण कराने की बात कही गई। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने शिविर में आमजनता को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया की शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी देने तथा योजनाओं से लाभान्वित करने स्टॉल भी लगाए गए हैं। कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित कराने के लिए एसडीएम डभरा और जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डभरा को आगामी शिविर आयोजन तिथि की जानकारी जमीनी स्तर पर मुनादी कराते हुवे लोगों को जागरूक करने कहा। जिससे गांव-गांव तक शिविर आयोजन का प्रचार प्रसार किया जा सके। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को भी विभिन्न कार्यालयों में आने वाले आमजन को आगामी जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की जानकारी ज्यादा से ज्यादा देने कहा। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को शिविर में प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए तथा शासन स्तर के आवेदनों व समस्याओं का प्रतिवेदन जल्द से जल्द बनाकर शासन को भेजने की प्रक्रिया करने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कार्यालयों में आने वाले आमजन से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करते हुवे उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने के निर्देश दिए है। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आज राजस्व विभाग, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, रेशम विभाग, पुलिस विभाग, आदिवासी विकास विभाग, आयुष विभाग, समाज कल्याण विभाग, सेवा सहकारी समिति मर्यादित, वन विभाग, आबकारी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पशुधन विकास विभाग, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और विभागीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों के विवरण की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई तथा जनपद पंचायत डभरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री कावेरी मरकाम द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एसडीएम डभरा बालेश्वर राम, सीईओ डभरा सुश्री कावेरी मरकाम, नायब तहसीलदार आशीष पटेल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी, सरपंच, सचिव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्वसहायता समूह की महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सहित विभिन्न आमजन उपस्थित रहे। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा बालेश्वर राम द्वारा सांप काटने, बिच्छू काटने, कुआं में डूबने, तालाब में डूबने आदि अन्य प्राकृतिक आपदा के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर प्राप्त होने वाली सहायता राशि तथा आर्थिक सहायता राशि के प्रावधानों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही एसडीम डभरा द्वारा इस स्थिति में आवेदन करने की प्रक्रिया सहित राजस्व विभाग अंतर्गत संचालित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। इसी प्रकार अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनहितकारी योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी दी गई। जिससे शिविर स्थल पर पहुंचे आमजन लाभान्वित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *