
लायंस क्लब ने किया पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण
चांपा – लायंस क्लब थापा द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2023 को लायन राजेश अग्रवाल (के.सी.) जी के फार्म हाऊस, हनुमान धारा चांपा में पौधारोपण किया गया जिसमें अनेक प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष लगाना हमारा परम कर्तव्य है आज के वातावरण को देखते हुए यह और भी आवश्यक हो जाता है। लायंस स्कूल के वाईस चेयरमेन लायन विनोद कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि बारिश के समय में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करके हमें अपने पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है। लायंस क्लब के सचिव लायन संतोष कुमार सोनी ने जानकारी दी कि लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट के निर्देशानुसार लायंस क्लब चापा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर रहा इस अवसर पर सभी लायन सदस्यों आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह वृक्षारोपण काकार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस क्लब थापा के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन, सचिव लायन संतोष कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष लायन शैलेश बाजोरिया, लायन राजेश अग्रवाल (के.सी.) लायन नंदकुमार देवांगन, लायन डॉ. के. पी. राठौर, लायन बजरंग अग्रवाल, लायन विनोद अग्रवाल, लायन बैजनाथ देवांगन, लायन मोहन गुलाबानी, लायन वासुदेव देवांगन उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी लायंस क्लब चांपा के सचिव लायन लायन संतोष कुमार सोनी ने दी।