लायंस क्लब कैपिटल का शपथ ग्रहण होटल एमराल्ड में संपन्न आर के यादव बने अध्यक्ष

बिलासपुर,,-:17 जुलाई सोमवार,को लायंस क्लब कैपिटल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होटल एमेराल्ड में संपन्न हुआ इसमें विशिष्ट अतिथि लायन यशपाल सिंह गोरा पूर्व जिला गवर्नर लायन प्रितपाल बल्कि पूर्व जिला गवर्नर शामिल हुए शपथ अधिकारी लायन परमजीत सिंह सलूजा रीजन चेयरपर्सन और कैबिनेट सेक्रेटरी लायन आशीष अग्रवाल भी शामिल हुए विशेष आमंत्रित लायन पीके शर्मा जोन चेयर पर्सन, क्लब जनक लायन उत्तम अग्रवाल और क्लब संरक्षक लायन के श्रीवास्तव जी भी उपस्थित थे। पूर्व अध्यक्ष लायन पीके शर्मा पूर्व सचिव सरिता यादव व पूर्व कोषाध्यक्ष लायन अरविंद वर्मा ने पदभार क्रमशःअध्यक्ष लायन श्री आर के यादव सचिव लायन अनीता दीवान व कोषाध्यक्ष लायन एस के नेमा जी को सौंपा।क्लब जनक उत्तम अग्रवाल, क्लब संरक्षक डॉ के के श्रीवास्तव के अलावा नरेंद्र सिंह चंदेल,उत्तम उपाध्याय, सुषमा तंबोली, रोशनी दीक्षित, विद्या गोवर्धन जी,शैलेश गोवर्धन, डॉ लव श्रीवास्तव,विद्युत मंडल, डॉ यशवंत डहरिया, और अन्य सदस्यों के अलावा अन्य क्लबों के पीएस टी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शानदार संचालन दिनेश साहू और अरविंद दिवाकीर्ति ने किया। कई नए सदस्य भी क्लब में शामिल हुए,जिन्हे लायन परमजीत सिंह सलूजा जी ने शपथ दिलाई। अंत में डॉ लव श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।