रोटरी क्लब के सदस्यों ने मरीजों को किया छाता वितरण.

जगदलपुर – inn24 रोटरी क्लब द्वारा डॉक्टर डे के उपलक्ष्य मे डीमरापाल अस्पताल मे मोतिया बिंद ऑपरेशन के पश्चात सभी मरीजों को क्लब द्वारा छाता वितरित किया गया। उसके बाद डॉक्टर डे के उपलक्ष्य मे मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स का सम्मान किया गया । इस आयोजन के दौरान संस्था अध्यक्ष दिनेश कागोत, प्रकाश चावड़ा,सचिव डॉ मनोज थॉमस,विवेक सोनी, संजय बथवाल, श्रीधर राव मद्दी,नितेश सिंह चौहान, जी. यस. सोरी, विजय हेलीवाल,आयाज चामड़िया, श्रेयांश लुक्कड़ सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे