Chhattisgarh

रियासत कालीन गोंचा महापर्व पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भक्तों को किया प्रसाद वितरण ,सुकमा जमींदार परिवार की ओर किया गया आयोजन

जगदलपुर । रियासत कालीन ऐतिहासिक बस्तर गोंचा महापर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सुकमा जमींदार परिवार की ओर से अमनिया महाभोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम मावली मंदिर प्रांगण में किया गया ।

कार्यक्रम पर सुकमा जमींदार परिवार के कुमार जयदेव ने बताया प्रतिवर्ष भगवान जगन्नाथ के प्रसाद वितरण कार्यक्रम में उनकी छोटी सी सहभागिता होती है ,प्रभु जगन्नाथ की कृपा है कि हम उनके निमित्त कुछ कर पा रहे हैं,

प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधायक किरण सिंह देव व उनके परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया । पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष व उनके परिवार जन कार्यक्रम में शामिल रहे ।
इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विधायक किरण सिंह देव का स्वागत 360 आरण्यक ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया ।विधायक किरण सिंह देव ने कहा प्रभु जगन्नाथ की कृपा से बस्तर सहित देश प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि रहे,  महाप्रभु से कामना करते है।

ये रहे शामिल –
कार्यक्रम मे गोंचा समिति के अध्यक्ष चिंतामणि पांडे, वेद प्रकाश पांडे, विद्याशरण तिवारी रजनीश पाणिग्रही,आर्यन सिंह, शशि भूषण रथ , नरेंद्र पाणिग्रही, राजेश श्रीवास्तव ,हेमंत पांडे, मनोहर तिवारी ,सुरेश गुप्ता ,एवं समाज के पदाधिकारी , सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।