राहगीरों पर कभी भी गिर सकता है लोहे का भारी भरकम स्ट्रक्चर, जागरूक जन ने ध्यान देने की अपील
ध्यानाकर्षण
राहगीरों पर कभी भी गिर सकता है लोहे का भारी भरकम स्ट्रक्चर, जागरूक जन ने ध्यान देने की अपील..
कोरबा – कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर रेल्वे फाटक पर रेल्वे द्वारा लोहे का भारी भरकम स्ट्रक्चर बनाया गया है, यह स्ट्रक्चर उन वाहनों को रोकने के लिए बनाया गया है जो ओ ई ची लाइन से अधिक ऊपर तक सामान लोड रखते है या फिर जिन वाहनों की ऊंचाई ओ ई ची लाइन से अधिक होती है। रेल लाइन पार करते वक्त बिजली के तारो से बचने इन स्ट्रक्चर को फाटक से पूर्व लगाया गया है जिससे ऊंचे वाहनों को फाटक के पूर्व ही रोक लिया जाए और कोई हादसा ना हो, परंतु यही हादसा रोकने वाला स्ट्रक्चर अब हादसे को निमंत्रण दे रहा है। दरअसल बीते दिन अज्ञात वाहन द्वारा इसी स्ट्रक्चर को ठोकर मार दी गई थी जिस वजह से स्ट्रक्चर के एक ओर का वेल्डिंग किया हुआ जोड़ टूट चुक है, वहीं ऊपर का सपोर्टिंग पिलहर भी ज्वाइंट छोड़ चुका है। यह स्ट्रक्चर केवल एक ओर से ही टिक कर लटका है ऐसे भी किसी दिन भी यह गिर सकता हैं। इसके गिरने पर कई लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं बड़ा हादसा हो सकता हैं। इस ओर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में बिजली विभाग में पदस्थ कर्मचारी महेंद्र गवेल जब ड्यूटी के लिए जा रहे थे तो उनका ध्यान इस ओर गया उन्होंने तत्काल फाटक पर मौजूद कुछ रेल्वे कर्मचारियों से इसकी जानकारी दी,श्री गवेल का कहना है कि तीन से चार दिन बीत गए हैं बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है जिस वजह से उन्होंने मीडिया में संपर्क कर इसकी तस्वीर और जानकारी साझा की है। खबर के माध्यम से हम भी रेलवे प्रबंधन को यह अवगत कराना चाहते हैं की समस्या की ओर ध्यान दिया जाए जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो।