राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के तत्वाधान मे विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का किया गया है आयोजन
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग सक्ती के द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग (चिरायु ) एवं ग्राम पंचायत, बसंतपुर गोरखपाली के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 1 दिसंबर 2024 को अपराह्न 12 बजे प्राथमिक शाला, बसंतपुर (मालखरौदा) में एड्स जागरूकता एवं चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल के साथ संगठन पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग की विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, उक्त जानकारी देते हुए डा विजय लहरे(प्रदेश सचिव मेडिकल सेल NHRSJC) ने बताया कि एड्स दिवस कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका श्रीमती अनिता पटेल (सरपंच, ग्राम पंचायत) की ओर से मितानिनों से आग्रह किया गया है कि संबंधित हितग्राहियों को इस शिविर का अधिकाधिक लाभ दिलाने हेतु प्रयास करें ।