रायपुर : हत्या के आरोपित से बदला लेने थाने पहुंची भीड़, मृतक के घरवालों ने एएसआइ से की मारपीट, फाड़ दी वर्दी

राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना पुलिस ने हत्या के फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। हत्या के आरोपित से बदला लेने कई लोग थाने पहुंच गए। उसे थाने से बाहर निकालने की मांग करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोका तो मारपीट कर दी। एएसआइ से मारपीट और वर्दी फाड़ दी।

आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है। पुलिस ने आरोपित राजू दीप, राधा दीप, सूरज दीप, उमा दीप, गुनगुन दीप, धीमति एवं अन्य के खिलाफ धारा अपराध पंजीबद्ध किया है।

सहायक उप निरीक्षक भगवान यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार 21 जुलाई को वह डयूटी पर तैनात था, तभी शाम करीबन 6.30 बजे थाना के पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा थाना खम्हारडीह के हत्या के फरार आरोपित सुदन उर्फ सन्नाटा को गिरफ्तार कर थाने में लेकर आई।
इसके बाद तकरीबन सात बजे मृतक सागर दीप के स्वजनों ने राजू दीप, राधा दीप, सूरज दीप, उमा दीप, गुनगुन दीप, धीमति और अन्य कई लोग थाना परिसर का घेराव कर दिए। आरोपित सुदन को बाहर निकालो, बदला लेंगे कहकर उपद्रव करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाइश दी। लेकिन कोई नहीं माना। सभी एक राय होकर सुदन से बदला लेने जबरन थाना के भीतर घुसने लगे। उन्हें रोकने पर मारपीट किए। उपस्थित बल की मदद से आरोपितों को रोका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *