रायपुर : विधानसभा इलाके में मर्डर, एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर मारा रॉड

रायपुर : राजधानी के विधानसभा थाना इलाके में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामले में जानकारी देते हुए विधानसभा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि बीती रात 8 बजे एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर लोहे के रॉड से वार करके हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। सूत्रों के मुताबिक हत्या करने वाला आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। फ़िलहाल आरोपी की पहचान कर ली गई है. सबूत उपरांत जल्द ही गिरफ्तारी होगी।