रायपुर/कोरबा : स्विफ्ट डिजायर फर्जी नामांतरण कोरबा डीटीओ शशिकांत कुर्रे बच रहे हैं बयान देने से।

INN24 न्यूज़ के द्वारा किए गए खुलासे के बाद कोरबा आरटीओ कार्यालय में खलबली सी मच गई है, एक तरफ जहां पूर्व वाहन स्वामी भागीरथी यादव जिसका वाहन न cg12r 4488 को बिना जानकारी के फर्जी हस्ताक्षर करके थाने में शिकायत कर आरसी बुक की डुप्लीकेट कॉपी बनवा ली गई साथी उसके फर्जी दस्तावेज एवं हस्ताक्षर का इस्तेमाल करके वाहन का नामांतरण करा लिया गया, चोलामंडलम कंपनी के सेल्स टीम ने एजेंट संतोष राठौर की मदद से वैधानिक प्रक्रिया को बाईपास कर सीधे पूर्व वाहन स्वामी से नवीन वाहन स्वामी के नाम से गाड़ी का मालिकाना हक दिलवा दिया । चोलामंडलम ने एजेंट के साथ मिलकर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने के इरादे से इस काम को अंजाम दिया है।
इस पूरे मामले में हमारे संवाददाता जब कोरबा डीटीओ शशिकांत कुर्रे के पास इस मामले पर बयान लेने पहुंचे तब उन्हें एक घंटा इंतजार कराया गया उसके बाद बिना बयान दिए कोरबा डीटीओ वहां से चलते बने । ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोरबा डीटीओ प्रेस से बचते हुए दिखे ऐसे कई गंभीर मामले हैं जीनकी शिकायत उन्हें पूर्व में की गई है और उन शिकायतों पर बयान लेने के लिए हमारे द्वारा कई बार प्रयास किया गया है पर हमेशा की तरह वह बयान देने से बचते हैं और बिना बयान दिए ही कार्यालय से चले जाते हैं ।
इस पूरी प्रक्रिया में शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है और आज खबर प्रकाशित होने के बाद सभी अपना अपना दामन बचाने का प्रयास कर रहे हैं