
राम नाम लेखन की अद्भुत साधना : सरदारनी सतनाम कौर ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को सौंपा राम लेखन ग्रंथ
सतपाल सिंह

राम नाम लेखन की अद्भुत साधना : सरदारनी सतनाम कौर ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को सौंपा राम लेखन ग्रंथ

स्थान: कोरबा, छत्तीसगढ़
राम भक्ति और साधना की मिसाल बनीं सरदारनी सतनाम कौर जी ने एक प्रेरणादायक कार्य कर संपूर्ण समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है। वर्ष 2001 से लगातार ‘राम नाम लेखन’ करते हुए उन्होंने अब तक 5 लाख से अधिक राम नाम अपने हाथों से लिखे हैं। उनका विश्वास है कि इस आध्यात्मिक साधना के कारण उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है तथा परिवार पर आए सभी संकट राम कृपा से दूर हुए हैं।
इस पुण्य कार्य का एक विशेष अध्याय जुड़ा, जब सरदारनी सतनाम कौर जी एवं उनके परिवार द्वारा संकलित यह ‘राम नाम लेखन ग्रंथ’ विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को समर्पित किया गया। यह आयोजन पूर्ण श्रद्धा, भक्ति और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
इस विशेष अवसर पर उपस्थित रहे:
बजरंग दल प्रांत संयोजक श्री ऋषि मिश्रा जी
पूर्व जिला अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद श्री नीतीश डालमिया जी,कोरबा विभाग मंत्री, विश्व हिंदू परिषद श्री विजय राठौर जी,दुर्ग विभाग, बजरंग दल सह-संयोजक श्री रामलोचन तिवारी जी,कोरबा जिला संयोजक श्री राणा मुखर्जी जी,समारोह के दौरान वक्ताओं ने सरदारनी सतनाम कौर जी के इस साधनापूर्ण प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज को आध्यात्म की ओर प्रेरित करते हैं। राम नाम लेखन केवल व्यक्तिगत शांति का मार्ग नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला माध्यम है।
कार्यक्रम का समापन भावपूर्ण राम धुन और संकल्प के साथ किया गया कि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य पथ पर आगे बढ़ें ।