रंगीले अंदाज में नजर आए कांग्रेस विधायक, शादी समारोह में जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

जशपुर : विधायक विनय भगत का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विनय भगत ग्रामीणों के साथ नागपुरी गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं । बता दे कि जशपुर विधायक विनय भगत अपने इस डांस की वजह से उनके चहेतों के दिल में गोविंदा के नाम से जाने जाते हैं।
कल शाम नजदीकी गांव में शादी समारोह में विनय भगत शामिल होने गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों को नागपुरी गाने में डांस करता देख अपने आप को विधायक रोक नहीं पाए एवं कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस का मजा लिया वही विनय भगत के इस रंगीले अंदाज से ग्रामीणों का और भी विधायक के प्रति प्यार उमड़ता नजर आ रहा था।