युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने कलेक्टर को सौपा पत्र, CG – 12 पासिंग वाहनों को कोरबा जिले में टोल फ्री करने की मांग, अन्यथा चरणबद्ध आन्दोलन कि चेतावनी

कोरबा – युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में कोरबा जिले में संचालित टोल में CG-12 पासिंग वाहनों के टोल को फ्री करने की मांग को लेकर जिलाधीश महोदय को पत्र सौंपा एव जल्द से जल्द समस्या की निराकरण की मांग की गई अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है ।

 

इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की — यह की हमारे द्वारा देखा गया है की कोरबा जिले में पढ़ने वाले टोल प्लाजा जो कि बगदेवा,कोरबी के समीप अभी प्रारम्भ हो गया है और भी बाकी टोल प्लाजा चापा रोड में भी शुरू होने वाला है चुकी NH के आस पास घनी आबादी बसी हुई है एव आस पास के निवासियों का आना जाना 24 घण्टे लगा रहता है और जितनी बार पार किया जाए उतनी बार टोल वसूली किया जाता है,अगर कोई ग्रामीण दिन भर में 3से4 बार जाना पड़े तो उतने बार टोल देना पड़ता है जो कि आमजनों के जेब का बहुत बड़ा डाका है साथ ही साथ क्षेत्र के निवासी अधिकतर किसान है जिनकी अवाक सीमित होती है साथ ही साथ रायपुर भिलाई और भी जिलों में लोकल गाड़ियों के लिए टोल माफ है।

युवा कांग्रेस मांग करती है कि जिले में पढ़ने वाले टोल प्लाज़ा में कोरबा जिले के पासिंग घरेलू वाहनों एव स्थानिय निवासी का टोल को निशुल्क किया जाए ताकी क्षेत्र के निवासियों को तकलीफ न उठाना पढ़े और जेबो पर पड़ रहे अतिरिक्त खर्चो से राहत मिल सके। 1 हफ्ते के अंदर मामले को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा युवा कांग्रेस चरणबध्द आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस पूर्व महासचिव दीपक दास महन्त,पूर्व जिला संयोजक मितेश यादव,आरटीआई जिलाध्यक्ष कमल किशोर चंद्रा,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा उपस्थित थे….!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *