यादें हज़रत गौसे आज़म जिलानी (रह. अलै.) ग्यारहवीं शरीफ की न्याज़

बिलासपुर -: यादें हज़रत गौसे आज़म जिलानी (रह. अलै.) ग्यारहवीं शरीफ की न्याज़‌

मुस्लिम मनिहार समाज बिलासपुर की ओर से रखा गया था, जिसमें मनिहार समाज समाज के संरक्षक, युवा वर्ग, महिलाएं एवं मुस्लिम मनिहार समाज बिलासपुर के फाउन्डर मेम्बरान ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल मनिहार समाज की ओर से किया जाता रहा है। लेकिन कोविड की वजह पिछले 3-4 वर्षों से नहीं कराया जा सका था, इस वर्ष 2023 में यह कार्यक्रम कराया गया है। यह कार्यक्रम अपने नियत समय में प्रारम्भ होकर 4 बजे समापन हुआ। कार्यक्रम में राजिम, पेण्ड्रा, सरगांव, रायपुर, उरतुम, जांजगीर-चांपा, नैला से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सुशोभित किया।

 

ग्यारहवीं शरीफ के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान मोहम्मद मेराज (फाउन्डर एवं पूर्व प्रथम अध्यक्ष मुस्लिम मनिहार समाज बिलासपुर)

 

हाजी सलीम जी (सरपरस्त मुस्लिम मनिहार समाज) चांटीडीह, शेख अब्दुल अलीम ( सरपरस्त मुस्लिम मनिहार समाज) शकील अहमद ( पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मुस्लिम मनिहार समाज) रफअत सरोश (शहजादा) (पूर्व अध्यक्ष मुस्लिम मनिहार समाज बिलासपुर ) अब्बास अहमद, अख़्तर भाई, गुलशेर अहमद, अब्दुल सलीम, मोहम्मद अनीस, पीर मोहम्मद, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद फिरोज़, मोहम्मद जुबेर मोहम्मद कामिल (पप्पी), नियाज अहमद, मोहम्मद हमीद, मोहम्मद साबिर, खलील अहमद, शेख अलीम, अब्दुल सलीम, तनवीर अहमद, तौकीर अहमद, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद अनीस आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *