यहां बिना ड्राइवर खुद से चलती है कार, क्या आपने ली टेस्ट ड्राइव, यकीन न हो तो देख लें वीडियो

यह कहना गलत नहीं होगा कि, आज का दौर तो पूरा डिजिटल हो चला है. टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में आज हर दूसरी चीज घर बैठे मिल सकती है. वहीं कुछ चीजें इन एक्सपीरियंस को बेहतरीन बना रही हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. क्या आप कभी किसी ऐसी टैक्सी में बैठे हैं, जो अपने आप ही चलती हो. अब आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे मुमकिन है, लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे एक शख्स कार के दरवाजे में मौजूद डिस्प्ले पर कुछ टाइप करता है और दरवाजा खुलते ही वह अपनी यात्रा पर निकल पड़ता है, वो भी बिना किसी ड्राइवर के.

हैरान कर देने वाला यह वीडियो चीन के बीजिंग का बताया जा रहा है, जिसे 14 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. 1 मिनट 8 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘बीजिंग में बिना ड्राइवर के टैक्सी लें.’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स हाथ में मोबाइल लिए कार के दरवाजे पर मौजूद डिस्प्ले पर कुछ टाइप करता है और फिर कार का दरवाजा अपने आप खुल जाता है. वीडियो में आगे शख्स एक प्यारी सी बच्ची के साथ कार की पिछली सीट पर सवार हो जाता है और फिर टैक्सी बिना ड्राइवर के ही सड़क पर चलती नजर आती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, गाड़ी में डिस्प्ले लगा हुआ है,  जिसकी मदद से कार के चारों तरफ का थ्रीडी मैप देखा जा सकता है. इस कमाल के वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं सैकड़ों लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘गजब हो गया.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *