मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने किया प्रधानमंत्री प्रवास की तैयारियों की समीक्षा..

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)1 अक्टूबर 2023/ मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने रविवार को जगदलपुर में 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के बस्तर प्रवास की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए समय पर पूर्ण करने कहा। इस अवसर पर एडीजी विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. एसएसपी श्री जितेन्द्र मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।