मुख्यमंत्री को लेकर केंद्रीय नेतृत्व का मंथन..
मुख्यमंत्री को लेकर केंद्रीय नेतृत्व का मंथन.. जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा की 6 दिसंबर बैठक में सत्ता समीकरण को लेकर फार्मूला तैयार किया गया है..सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री राजस्थान में मुख्यमंत्री के साथ एक उपमुख्यमंत्री. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ एक उपमुख्यमंत्री हो सकते है.मुख्यमंत्री महिला होगी तो उपमुख्यमंत्री पुरुष मुख्यमंत्री होगा , पुरुष मुख्यमंत्री तो महिला उपमुख्यमंत्री होगी.केन्द्रीय नेतृत्व नारी शक्ति वंदन का बड़े स्तर पर सम्मेलन करने जा रही है..
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
विश्वसनीय सूत्र बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग राजस्थान में राजघराना और छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति वर्ग को मुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है .7 दिसंबर को भाजपा संसदीय दल की बैठक होने जा रही है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे .इस बैठक में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए विधायक दल की बैठक में जाने हेतु पर्यवेक्षक के नाम की घोषणा कर दी जावेगी.
मुख्यमंत्री को लेकर केंद्रीय नेतृत्व का मंथन..
Also Read:- माइलेज की महारानी बनकर मार्केट में आ रही Maruti Suzuki Eeco की धांसू कार,झक्कास फीचर्स के साथ मात्र इतनी सी कीमत मेंसूत्रों के अनुसार शीर्ष नेतृत्व ने सैद्धांतिक रूप से निर्णय ले लिया है कि वरिष्ठ विधायक को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाएगा. सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश में नरेंद्र सिंह तोमर को और राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है छत्तीसगढ़ में भी किसी वरिष्ठ भाजपा विधायक को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया जा सकता है. संभवतः तीनों राज्यों में सरकार ऐसे नेतृत्व को सामने लाएगा जो आने वाले समय में प्रदेश में 15 से 20 वर्ष तक भाजपा का नेतृत्व कर सके, तीनों राज्यों में लगभग पुराने लोगों को काम की मात्रा में प्रतिनिधित्व दे सकती है और नए चेहरे और युवा चेहरे को ज्यादा तरजीह दिया जा सकता है..
यह भी पढ़े:- माइलेज की महारानी बनकर मार्केट में आ रही Maruti Suzuki Eeco की धांसू कार,झक्कास फीचर्स के साथ मात्र इतनी सी कीमत में
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार का गठन होने के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश संगठन में भी बड़ा फेरबदल होने की संभावना है.
अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए जातीय समीकरण के आधार पर सरकार में और संगठन में प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है….