जगदलपुर। Inn24 (रविंद्र दास)अधिवक्ता संघ जगदलपुर के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर अमर गायक मुकेश की 48 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। कलाकारों ने उनके गाये गीतों को प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुकेश के गाये कई सुपरहिट गीतों को प्रस्तुत किया।
एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल, कभी-कभी मेरे दिल में, चल री सजनी अब क्या सोचे, जाऊं कहा बताये दिल, एक प्यार का नगमा है, कहीं दूर जब दिन ढल जाये,आज तुमसे दुर रहकर ऐसा रोया मेरा प्यार…… जैसे गीतों से पुराने दौर की यादें ताजा कर दी।
इस दौरान मनीष शर्मा, वीरेंद्र बोहते, शशांक ठाकुर, संतोष जोशी, नितेन्द्र कौशिक, ने अपनी आवाज़ दी। कार्यक्रम का संचालन सपन देवांगन ने किया।