Chhattisgarhछत्तीसगढ

मालखरौदा में सिलाई का प्रशिक्षण हो रहा प्रारंभ, कार्यालय में मिल रहा आवेदन फार्म

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम नवा रायपुर अनुसूचित जाति ( SC वर्ग ) के हितग्राहियों हेतु कौशल्य विकास प्रशिक्षण ट्रेड – सेल्फ एम्प्लायड टेलर ( सिलाई ) का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है जिसमें आवेदन करने हेतु कार्यालय से फार्म ले सकते है। अधिक जानकारी हेतु आप जिला अंत्यावसायी प्रशिक्षण केन्द्र, तहसील कार्यालय के पास सक्ती रोड कार्यालय में श्रीमती भारती लहरे ( प्रशिक्षिका ) से संपर्क करके आवेदन प्राप्त कर सकते है।

पता :- पुलिस थाना के सामने मालखरौदा

Related Articles