
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर द्वारा परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के अवसर पर बांटा गया शरबत
जिला जांजगीर चांपा* परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला-जांजगीर ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन-4 अमर सुल्तानिया के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गांधी के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया।
शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल के नेतृत्व में परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्याम मार्बलके सामने ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा मे उपस्थित श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इसी क्रम में शाखा द्वारा शोभा यात्रा में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल का वितरण किया गया शाखा द्वारा बेल रूह अफजा एवं नींबू का लगभग 500 लीटर शरबत बनाया गया था भीषण गर्मी को देखते हुए एवं शोभा यात्रा में निकले श्रद्धालुओं की थकान को मिटाने हेतु शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी जिसे श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही चाव से ग्रहण किया गया एवं शाखा का धन्यवाद किया गया शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफल रहा।
शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल ने कहा कि –
मारवाड़ी अग्रवाल समाज हमेशा से ही ब्राह्मणों को पूजनीय मानता आ रहा है उनके द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में हमारी शाखा द्वारा जो शीतल पेय जल का वितरण किया गया एवं पुष्प वर्षा कर जो स्वागत किया गया यह हमारे शाखा के लिए गर्व की बात है ब्राह्मणों को हमेशा हम देवता की तरह मानते आए हैं और उनका सम्मान करना हमारे धर्म मे भी लिखा है जिसके तहत हमारी शाखा द्वारा उनका सम्मान किया गया और आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर शाखा के अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम आप सबके सहयोग से पूर्ण हुआ है आप हमेशा इसी तरह मेरा साथ देते रहे जिससे हम पूरे साल सामाजिक हित के लिए शाखा के द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम कर सके ।
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे
उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रांतीय नारी चेतना से श्रीमती सुनीता मोदी,अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल, सचिव श्रीमती मनीषा अग्रवाल कोषाध्यक्षश्रीमती पूनम जगनी श्रीमती संतोष अग्रवाल श्रीमती अनीता अग्रवाल श्रीमती सुधा झाझडिया, श्रीमती सपना झाझडिया श्रीमती खुशबू शर्मा, श्रीमती प्रिया सोनी, श्रीमती पिंकी शर्मा, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती अनिता बंसल श्रीमती तनु अग्रवाल सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।