Chhattisgarh

मां राणी सती मंगल पाठ हमें महिलाओं कि शक्ति और एकता का प्रदर्शन कराता है : कौशिक

विधानसभा बिल्हा स्थित माँ राणी सती माता मंदिर में आयोजित मंगल पाठ में सह परिवार शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा स्थित माँ राणी सती माता मंदिर में आयोजित मंगल पाठ में सह परिवार शामिल होकर पाठ का श्रवण किया और माता जी का आशीर्वाद प्राप्त कर माँ राणी सती माता जी की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की व प्रसाद भंडारा वितरण किया। जस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब तक माँ की इच्छा नहीं होती तब तक यह पुण्य कार्य नहीं होता आज माँ शक्ति स्वरूपा की हम पर कृपा हुई और हमने भी मंगल पाठ कराया बहुत दिनों से हमारी मन की यह भावना उनके आशीर्वाद से पूरी हुई इस पुण्य अवसर पर आप सभी का मंगल हो सबके जीवन में सुख समृद्धि आये यही माँ शक्ति स्वरूपा से प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि राणी सती दादी मंगल पाठ एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है, जो हमें सती की वीरता और समर्पण की कहानी से परिचित कराता है। यह अनुष्ठान हमें महिलाओं की शक्ति और एकता का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है। यह पाठ हमें सिखाती है कि एक पत्नी कैसे अपने पति के लिए बलिदान कर सकती है। उनकी वीरता और समर्पण ने उन्हें एक प्रतीक बना दिया है, जिसकी पूजा की जाती है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी एवं उनके परिवार के सदस्य, श्री शिव कुमार, श्री आशीष कुमार, श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती सोनल बंसल, श्रीमती निशा केडिया, श्रीमती सरिता अग्रवाल, श्री बजरंग लाल, श्री ललीत अग्रवाल, श्री विष्णु बिदंल, श्री सुरेश अग्रवाल, श्री नरेश मंगल, श्री सुरेश मंगल, श्री कोमल ठाकुर, श्री सतीश शर्मा, सी.ए राजेश अग्रवाल एवं जनभागीदारी समिति, अग्रवाल महिला समिति व अग्रवाल सेवा समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *