मछली पकड़ने गए व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत,जांच में जुटी उरगा पुलिस..
कोरबा – जिले के में उरगा थाना अंतर्गत ग्राम तिलकेजा में तालाब में डूबने से गुरुदेव सिंह कंवर उम्र लगभग 38 वर्ष की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है,कि गुरुदेव सुबह सुबह 9 बजे तालाब में मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था। मछली पकड़ने के दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। यह खबर जैसे ही गांव में फैली वैसे ही लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला गया फिर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पर शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है।