भैरोताल वार्ड में मनाया गया संविधान दिवस, पार्षद सुरती कुलदीप ने दिखाई शपथ
भैरोताल वार्ड में मनाया गया संविधान दिवस, पार्षद सुरती कुलदीप ने दिखाई शपथ..
कोरबा – जिले के निगम अंतर्गत भैरोताल वार्ड 57 शासकीय विद्यालय परिसर में संविधान दिवस मनाया गया। वार्ड पार्षद सुश्री सुरती कुलदीप ने भारतीय संविधान निर्माण की प्रकिया और प्रदत अधिकारों तथा कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए, संविधान को अक्षुण्ण बनाए रखने शपथ दिलाई गई। सुश्री कुलदीप ने आज सोशल मीडिया संविधान विरोधियों की गुलाम बन चुकी है लोकतंत्र के चौथे प्रहरी का कर्तव्य भूल गया है जिससे संविधान की मूल उद्देश्य धर्मनिरपेक्षता ,समाजवादी और मौलिक अधिकारों पर हमले हो रहे हैं , विद्यार्थियों को सोशल मीडिया फेसबुक वाट्सअप यूनिवर्सिटी से दूर रहते हुए देश की एकता अखंडता बनाए रखने संविधान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने और रक्षा करने की प्रतिज्ञा लेने का अनुरोध किए।
सायं बलगी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर महिला मंडल के द्वारा पुष्प अर्पित कर संविधान का शपथ लिया गया ,सभा को जनक दास कुलदीप ने संबोधित करते हुए ,संविधान पर हो रहे हमले केवल दलितों आदिवासियों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को उनके प्रदत अधिकारों से वंचित कर सामंतवादी गुलाम बनाए रखने का षड्यंत्र बताया ।समाजवादी स्वरूप को खत्म कर देश की पूरी उत्पादन के साधनों जल जंगल जमीन पर चंद पूंजीपतियों के हवाले करने धर्म के खेल में लोगों को उलझाने का भी षड्यंत्र किया जा रहा है लोगो को चेतना विहीन बनाया जा रहा है।