भीगी सड़क पर घिसटते हुए CRPF की गाड़ी में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक; VIDEO आया सामने

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में कल एक तेज रफ्तार ट्रक सेना के वाहन में जा घुसा। इस हादसे में सेना के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान घायल हो गए। बता दें कि इससे पहले 15 मई को यूपी में वाराणसी पुलिस आयुक्तालय के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस की चपेट में आने से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गयी थी।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Two CRPF personnel were injured after a speedy truck hit their vehicle in Awantipora, Pulwama district earlier today: CRPF
(CCTV video source: CRPF) pic.twitter.com/0r6oZY34pd
— ANI (@ANI) May 24, 2023
पुलिस ने बताया था कि लालपुर पांडेयपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज कुमार ने बताया कि वाराणसी के पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया मंडी स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ शिविर में जवान वंशराज सिंह (45) तैनात थे। कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह (15 मई) सिंह को गेट पर रक्षक के रूप में तैनात किया गया था। इस बीच, परिसर के बच्चों को लेकर जा रही बटालियन की स्कूल बस अनियंत्रित होकर गेट पर तैनात वंशराज सिंह को रौंदते हुए खंभे से जा टकराई।