Chhattisgarh

भारत स्काउट्स एवं गाइङ्स* *जिला संघ बस्तर* *की बैठक सम्पन्न

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)भारत स्काउटस एवं गाइडस छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव  कैलाश सोनी के निर्देशानुसार ज.मा.शा.ब.उ.मा.वि.जगदलपुर में जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड संजय पांडे  (प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी) मुख्य अतिथि एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट बी आर बघेल के अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि बी.एस रामकुमार प्राचार्य ,सुधा परमार गाइड कमिश्नर के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ, सर्वप्रथम स्काउटिंग परंपरा अनुसार स्कार्फ के द्वारा तथा स्काउट क्लेप के द्वारा जिला मुख्य आयुक्त का स्वागत किया गया।तत्पश्चात स्काउट गाइड के वार्षिक कार्य योजना, सत्र 2024- 25 का अंशदान पंजीयन राशि शत प्रतिशत जमा करने , सभी विद्यालयों के शिक्षकों को बेसिक स्काउट गाइड़ प्रशिक्षण कराने एव जिला स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन पर भी चर्चा किया गया ।
इसके अतिरिक्त हर विद्यालय में सप्ताह में एक दिन स्काउट गाइड गतिविधि के पाठ्यक्रम का अध्यापन हो । आज के बैठक में 42 विद्यालय के स्काउटर एवं गाइडर एवं पदाधिकारी गण ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में संस्था के  दशरू राम यादव( जिला संगठन आयुक्त स्काउट), मीरा हिरवानी (जिला संगठन आयुक्त गाइड), जेपी पाठक (जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट), रेखा जायसवाल (जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,)निलेश देवागंन सहसचिव, मनोज महापात्र जिला सचिव स्काउट, हरेंद्र राजपूत (स्काउटर), गिरधर रावटे (स्काउटर) तथा विभिन्न)जिले के स्काउटर- गाइड़र प्रभारी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी दशरू राम यादव जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *