
भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवन्त सिंह सलूजा को बनाया सदस्य….
चांपा : विगत दिनों चांपा प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार कुलवन्त सिंह सलूजा को रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव एवं रेल राज्यमंत्री द्वय रवनीत सिंह बिट्टू एवं वी. सोमन्ना के अनुशंसा से भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य 2 वर्षों के लिए मनोनीत किया गया है, ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी सलूजा 13 बार रेल सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं।
देश, प्रदेश, जिला, नगर और प्रेस क्लब चांपा के लिए यह एक गौरवशाली पल है कि सलूजा जी देश के पहले ऐसे शख्स हैं जिन्हें भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने उनके अनुभव को देखते हुए 13 बार सदस्य बनाया है। इससे पूर्व में भी वे भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के 3 बार सदस्य, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के 2 बार सदस्य, भारतीय खाद्य निगम के 3 बार सदस्य, टेलीफोन सलाहकार समिति के 14 बार सदस्य तथा एवं भारत सरकार के अन्य कई मंत्रालयों के सदस्य रह चुके हैं।
श्री सलूजा ने चर्चा के दौरान बताया कि 26 मई को रेल सलाहकार समिति की बैठक में चांपा रेलवे स्टेशन में गीतांजलि एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस एवं अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की स्टॉपेज, जांजगीर नैला में साउथ बिहार एवं गोंडवाना एक्सप्रेस के स्टॉपेज, तथा नैला रेलवे फाटक में ओवरब्रिज, सक्ती में अहमदाबाद एक्सप्रेस एवं गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाएंगे, और उनकी स्वीकृति दिलाने हेतु प्रयास करेंगे। वर्तमान में श्री सलूजा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर देश/प्रदेश भर के पत्रकारों एवं यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।