ChhattisgarhJANJGIRJanjgir Champa

भारतीय खाद्य निगम में विराजे हनुमान जी 

जांजगीर चांपा-केरा रोड में स्थित भारतीय खाद् निगम नैला के दरवाजे के समक्ष श्री हनुमान जी का मंदिर वर्षो से विराजमान था, जो की काफी जीर्ण क्षीण अवस्था के कारण टूटने की कगार पर था। भारतीय खाद्य निगम, नैला सेंटर में चांवल देने वाले जांजगीर नैला चांपा सेंटर के मिलर्स के द्वारा परिसर में एक नवीन मंदिर का निर्माण करा कर, हनुमान जी की प्रतिमा को सड़क किनारे स्थित पुराने मंदिर से उठा कर नवीन मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किया। मूर्ति स्थापना की पूजा पाठ और हवन के पश्चात भंडारा प्रसाद को व्यवस्था भी की गई थी। भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी गणों और मिलर्स के सहयोग से नवीन मंदिर का निर्माण और मूर्ति की स्थापना बड़े जोर शोर से की गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेंटर के सभी मिलर्स ,आगार प्रबंधक और निरीक्षकों की पूरी टीम, गुणवत्ता तकनीकी प्रबंधक और सहायकों को पूरी टीम, निगम के सहायक कर्मी, मिलर्स के प्रतिनिधि, नागरिक आपूर्ति निगम की पूरी टीम, स्टेट वेयरहाउसिंग की पूरी टीम, सभी हमाल और आसपास के रहवासी इस यादगार पल के साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *