भाजयुमो 8 मई को रोजगार कार्यालय का करेगी घेराव.. मनोज पटेल

जगदलपुर inn24भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर के द्वारा 08 मई को बेरोजगारों के हित मे मापदंड अपनाकर बेरोजगारों के साथ छलावा करने से नाराज भाजयुमो छत्तीसगढ़ ने प्रत्येक जिले स्तर पर रोजगार कार्यालयों घेराव कर रही है इसी तारतम्य में 08 मई को जिला रोजगार कार्यालय का घेराव भाजयुमो जिला बस्तर के द्वारा की जा रही है इसकी तैयारियों को लेकर भाजयुमो जिला बस्तर के द्वारा प्रत्येक मंडलो में भाजयुमो पदाधिकारियों की बैठकर कर घेराव को सफल बनाने के लिये मण्डल स्तर तक कमर कस ली है तैयारियों को लेकर आज भाजयुमो जिला बस्तर के जिला महामंत्री मनोज पटेल ने बकावंड मण्डल के ग्राम किंजोली में पदाधिकारियों की बैठक लेकर रोजगार कार्यालय के घेराव में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवक युवतियों को सम्मिलित करने का आग्रह किया इस बैठक में युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र सेठिया बकावंड मण्डल के महामंत्री एवं जनपद सदस्य भोलानाथ नाग ,भाजयुमो बकावंड गुड्डुराम भद्रे,बैसाखू कश्यप, रतुराम कश्यप, अनमत कश्यप, आलूराम,बंशीराम कश्यप, रनुलाल भद्रे, आसमन यादव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।