Chhattisgarh

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव की अध्यक्षता में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का हुआ संभागीय सम्मेलन ..

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का संभागीय सम्मेलन दिनांक 02.09.2024 को धरमपुरा स्थित मुरिया सदन में संपन्न हुआ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक माननीय किरण सिंह देव थे।समारोह की अध्यक्षता बस्तर लोक सभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप  ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी.एच. सुरेश (केरल)तथा राष्ट्रीय महामंत्री द्वय श्री बहादुर सिंह हाड़ा (राजस्थान)और श्री वीरेंद्र नामदेव (छत्तीसगढ़)मौजूद थे।संगठन मंत्री श्री रवीन्द्र पुरोहित (महाराष्ट्र ),श्री हरप्रसाद खडंगा,राष्ट्रीय सचिव (उड़ीसा) और सचिव श्री पी. मुरलीधरन (केरल) भी समारोह में शामिल हुए।
आमंत्रित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भारतमाता और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।
इस अवसर पर संगठन के संभागीय अध्यक्ष आर.एन. ताटी द्वारा ध्येयगीत प्रस्तुत किया गया,जिसके बाद सभी आमंत्रित अतिथियों को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही सभी अतिथियों को संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
अपने स्वागत वक्तव्य में श्री ताटी ने विषम परिस्थितियों में बस्तर संभाग में संगठन के विस्तार के लिये सामने आयीं कठिनाइयों का उल्लेख किया।उन्होंने चुनौतियों के बीच अर्जित संगठन की उपलब्धियों से भी सबको अवगत कराया ।
प्रांताध्यक्ष श्री वीरेंद्र नामदेव ने संगठन की ओर से माँगपत्र प्रस्तुत करते हुए छत्तीसगढ़ शासन से प्राथमिकता के आधार पर मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को पेंशनर्स के हित में तत्काल विलोपित करने का अनुरोध किया।इसके अलावा माँगपत्र में लंबित 4%महंगाई राहत की घोषणा केंद्र द्वारा देय तिथि से करने,मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन किये जाने और जगदलपुर में पेंशनर्स-भवन के लिये भूमि तथा उस पर भवन निर्माण के लिये आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने संबंधी माँगे भी शामिल हैं।
मुख्य अतिथि किरणदेव ने धारा 49(6) को विलोपित किये जाने तथा 4% लंबित महंगाई राहत के लिये जल्दी ही माननीय मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करने का भरोसा दिलाया।उन्होंने पेंशनर्स भवन के लिये भूमि उपलब्ध होने पर भवन-निर्माण हेतु राशि दिलाने का भी भरोसा दिलाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश ने धारा 49(6) को विलोपित कराने के लिये आवश्यक होने पर सभी पेंशनर्स को एकजुटता के साथ एक प्रभावी आंदोलन के लिये तैयार रहने का भी आव्हान किया ।
अध्यक्षीय आसंदी से बोलते हुए माननीय सांसद महेश कश्यप ने पेंशनर्स की माँगों को जायज बताया।उन्होंने कहा कि अभी हमारी डबल इंजन की सरकार है।मैं आप लोगों की समस्याओं को लोकसभा में भी प्रस्तुत करूँगा और उनकी ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करूँगा ।
इस अवसर पर अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पेंशनर्स सर्वश्री पी. एन.उरकुडे,गंगाप्रसाद शर्मा , श्री एस आर कर और श्रीमती एलिस जेकब को मुख्य अतिथि ने शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री करमजीत कौर ने किया ।
इस अवसर पर संगठन की ओर से जे.पी.मिश्रा,अनिल गोल्हानी , जी.आर. बोहरे,पूरन पटेल बी. एस. दशमेर,दिनेश कुमार सिंघल,सुबीर नंदी,किशोर जाधव,एल.एस.नाग,नागेश कापेवार,आनिंध्य बागची,ओ. पी.भट्ट,रैमन दास झाड़ी,जगदीश कन्नौजिया,पी. एन. उरकुडे,छोटे साहब,मो. कासिम, सुरेश कुमार घाटौड़े, शबनम ज़हीर,निशा सोमा,इंद्राणी नन्दी,नीलम जग्गी,मीता मुखर्जी ,ललिता यादव,जयमनी ठाकुर, सरोज साहू सहित बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आये हुए पेंशनर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *